माइक्रोसॉफ्ट प्री-रिलीज़ सॉफ्टवेयर के लिए अनुज्ञप्ति शर्तें

MICROSOFT ONEDRIVE APP FOR ANDROID

ये अनुज्ञप्ति शर्तें, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (अथवा, आप कहाँ पर रहते हैं इस पर आधारित होती हैं, इसकी सम्बद्ध इकाइयों में से एक) तथा आपके बीच एक समझौता है. कृपया इन्हें पढ़ें. ये ऊपर नामित प्री-रिलीज़ सॉफ्टवेयर पर लागू होती हैं, जिसमें वह माध्यम भी शामिल है जिस पर आपने इसे प्राप्त किया, यदि कोई हो. ये शर्तें इस सॉफ्टवेयर के लिए किसी माइक्रोसॉफ्ट

·         अद्यतन जानकारियों,

·         अनुपूरकों,

·         इंटरनेट-आधारित सेवाओं, और

·         सहायता सेवाओं, पर भी लागू होती हैं

जब तक कि उन आइटमों के साथ अन्य शर्तें हों. यदि ऐसा है, तो वे शर्तें लागू होती हैं.

इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके, आप इन शर्तों को स्वीकार करते हैं. यदि आप इन्हें स्वीकार नहीं करते हैं, तो सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें.

यदि आप इन अनुज्ञप्ति शर्तों को स्वीकार करते हैं, तो आपको निम्न अधिकार हैं.

1.    स्थापना और प्रयोग अधिकार.

a.    स्थापना और प्रयोग.

·         आप अपने परिवेश में स्थापित और परीक्षण कर सकते हैं सॉफ्टवेयर की एक कॉपी.

·         आप सॉफ्टवेयर का परीक्षण सक्रिय संचालन परिवेश में नहीं कर सकते हैं जब तक कि माइक्रोसॉफ्ट आपको एक अन्य अनुबंध के मध्य ऐसा करने की अनुमति दे दे.

b.    तृतीय पक्ष के प्रोग्राम. सॉफ़्टवेयर में तृतीय पक्ष प्रोग्राम हो सकते हैं, जिसके लिए इस अनुबंध के तहत Microsoft आपको लायसेंस देता है, कि तृतीय पक्ष. यदि तृतीय पक्ष प्रोग्राम से संबंधित कोई सूचना है, तो वह केवल आपकी जानकारी के लिए दी गई है.

2.    इंटरनेट-आधारित सेवाएं. माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर के साथ इंटरनेट-आधारित सेवाएं प्रदान करता है. वह उन्हें किसी भी समय बदल अथवा रद्द कर सकता है.

3.    अवधि. इस समझौते की अवधि की है जब तक 31/12/2016 (दिन/माह/वर्ष), या सॉफ्टवेयर का वाणिज्यिक रिलीज़, जो भी पहले है, हो जाए.

4.    प्री-रिलीज़ सॉफ्टवेयर. यह सॉफ्टवेयर प्री-रिलीज़ रूपांतर है. यह उस तरह कार्य नहीं करेगा जैसे की अंतिम रूपांतर कार्य करेगा. हम इसे अंतिम, वाणिज्यिक रूपांतर के लिए बदल सकते हैं. हम वाणिज्यिक रूपांतर भी निकाल सकते हैं.

5.    फीडबेक. यदि आप सॉफ्टवेयर के बारे में माइक्रोसॉफ्ट को फीडबेक देते हैं, तो आप माइक्रोसॉफ्ट को, बिना किसी शुल्क के, आपके फीडबेक को किसी भी प्रकार से किसी भी उद्देश्य के लिए प्रयोग करने, बाँटने और व्यापारिक बनाने के अधिकार देते हैं. आप तीसरी पार्टियों को, बिना शुल्क के, कोई पेटेंट अधिकार भी देते हैं जिनकी उन्हें अपने उत्पादों, तकनीकों और सेवाओं को प्रयोग करने या माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर या सेवाओं के किसी विशेष भागों को प्रयोग करने या उनके साथ व्यवहार करने के लिए आवश्यकता है जिनमें फीडबेक शामिल है. आप ऐसा फीडबेक नहीं देंगे जो ऐसी अनुज्ञप्ति के अधीन है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट को अपने सॉफ्टवेयर या अभिलेखों को तीसरी पार्टियों को अनुज्ञप्त करने की आवश्यकता है क्योंकि हम आपका फीडबेक उसमें शामिल करते हैं. यह अधिकार इस समझौते का निर्वाह करते हैं.

6.    अनुज्ञप्ति की सीमा. यह सॉफ्टवेयर अनुज्ञप्तिबद्ध है, इसे बेचा नहीं जाता है. यह समझौता आपको सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिए कुछ ही अधिकार देता है. माइक्रोसॉफ्ट सभी अन्य अधिकार अपने पास रखता है. जब तक, इस सीमा के बावजूद, लागू होने वाले कानून आपको अधिक अधिकार नहीं देते हैं तब तक आप इस समझौते में स्पष्ट रूप से दी गई अनुमति के अनुसार ही सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको सॉफ्टवेयर में इन तकनीकी सीमाओं का अवश्य पालन करना चाहिए जो इसे आपको केवल किसी विशेष तरीकों से प्रयोग करनी की अनुमति देती हैं. आप

·         सॉफ्टवेयर में तकनीकी सीमाओं के चारों ओर कार्य नहीं कर सकते हैं;

·         सॉफ्टवेयर को उलट नहीं सकते हैं, बना नहीं सकते हैं, विघटित अथवा पुर्जे अलग नहीं कर सकते हैं, उस बात को छोड़कर और केवल उस सीमा तक, जहां इस सीमा के बावजूद लागू होने वाले कानून स्पष्ट रूप से अनुमति देते हैं;

·         इस सीमा के बावजूद, इस समझौते में निर्दिष्ट अथवा लागू होने वाले कानून द्वारा अनुमत शर्तों के अलावा सॉफ्टवेयर की अधिक कॉपियां नहीं बना सकते हैं;

·         कॉपी करने हेतु अन्य के लिए सॉफ्टवेयर प्रकाशित नहीं कर सकते हैं;

·         इसे किराए पर, लीज़ पर नहीं दे सकते हैं अथवा थोड़े समय के लिए नहीं दे सकते हैं;

·         इस सॉफ्टवेयर अथवा इस समझौते को किसी तीसरी पार्टी को अंतरित नहीं कर सकते हैं; अथवा

·         इसे वाणिज्यिक सॉफ्टवेयर संग्रहण सेवाओं के लिए प्रयोग नहीं कर सकते हैं.

7.    निर्यात प्रतिबंध. इस सॉफ्टवेयर पर अमेरिकी निर्यात कानून और विनियम लागू होते हैं. आपको सॉफ्टवेयर पर लागू होने वाले सभी देशीय और अंतर्राष्ट्रीय निर्यात कानूनों और विनियमों का पालन करना चाहिए. इन कानूनों में गंतव्य, अंतिम प्रयोक्ता एवं अंतिम प्रयोग पर प्रतिबंध शामिल हैं. अतिरिक्त जानकारी के लिए, www.microsoft.com/exporting देखिए.

8.    सहायता सेवाएं. क्योंकि यह सॉफ्टवेयर जैसा है वैसा ही है, संभव है कि हम इसके लिए सहायता सेवाएं प्रदान नहीं करेंगे.

9.    सम्पूर्ण समझौता. यह समझौता, और इसमें कोई भी अनुपूरकों, अद्यतनों, इंटरनेट-आधारित सेवाओं एवं सहायता सेवाओं के लिए शर्तें जो आप प्रयोग करते हैं, सॉफ्टवेयर और सहायता सेवाओं के लिए सम्पूर्ण समझौता हैं.

10. लागू होने वाले कानून.

a.    अमेरिका. यदि आपने अमेरिका में सॉफ्टवेयर खरीदा है, तो इस समझौते की व्याख्या वाशिंगटन स्टेट लॉ के अनुसार की जाएगी तथा कानून सिद्धांतों के विवाद की परवाह करते हुए, यह कानून समझौते के उल्लंघन के दावों पर लागू होता है. आप जिस राष्ट्र में रहते हैं, वहां के कानून, राज्य उपभोक्ता संरक्षण कानूनों, अनुचित प्रतिस्पर्धा कानूनों के अंतर्गत तथा दीवानी अपराधों में किए गए दावों सहित अन्य सभी दावों पर लागू होते हैं.

b.    अमेरिका से बाहर. यदि आपने किसी अन्य देश में सॉफ्टवेयर खरीदा है, तो आप जिस देश में रहते हैं वहां के कानून लागू होते हैं.

11. कानूनी प्रभाव. यह समझौता कुछ विशेष कानूनी अधिकारों को दर्शाता है. आपको अपने राज्य अथवा देश के कानूनों के अंतर्गत अन्य अधिकार प्राप्त हो सकते हैं. यह समझौता आपके राज्य अथवा देश के कानूनों के अंतर्गत आपके अधिकारों में तब परिवर्तन नहीं करता है, यदि आपके राज्य अथवा देश के कानून ऐसा करने की अनुमति नहीं देते हैं.

12. वारंटी की अस्वीकृति. यह सॉफ्टवेयर ऐसे का ऐसा ही अनुज्ञप्त किया गया है. आप इसे प्रयोग करना का दायित्व उठाते हैं. माइक्रोसॉफ्ट कोई स्पष्ट वारंटियां, गारंटियां अथवा शर्तें नहीं देता है. आपके स्थानीय क़ानूनों के अंतर्गत आपके पास अतिरिक्त उपभोक्ता अधिकार या वैधानिक गारंटी हो सकती हैं, जिन्हें यह अनुबंध बदल नहीं सकता. आपको आपके स्थानीय कानूनों के अंतर्गत अनुमत सीमा तक, माइक्रोसॉफ्ट बिक्री, किसी विशेष प्रयोजन अथवा गैर-उल्लंघन के लिए उपयुक्तता की अभिप्रेत वारंटियां अलग कर लेता है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए - आपके पास ऑस्ट्रेलियाई उपभोक्ता कानून के अंतर्गत कुछ वैधानिक गारंटियाँ हो सकती हैं और इन शर्तों में कुछ भी उन अधिकारों को प्रभावित करने के लिए लक्षित नहीं है.

13. क्षतियों के सम्बंध में सीमाएं एवं क्षतियों और उपाय के वर्जन. आप माइक्रोसॉफ्ट और इसके सप्लायरों से केवल अमरीकी $5.00 तक की प्रत्यक्ष क्षति प्राप्त कर सकते हैं. आप परिणामी, खोए हुए लाभों, विशेष, अप्रत्यक्ष अथवा सहवर्ती क्षतियों सहित कोई अन्य क्षतियां प्राप्त नहीं कर सकते हैं.

यह सीमा निम्न पर लागू होती है

·         सॉफ्टवेयर, सेवाओं तथा तीसरी पार्टी की इंटरनेट साइटों पर विषय-वस्तु (कोड सहित), अथवा तीसरी पार्टी के प्रोग्राम से सम्बंधित किसी भी मामले; और

·         लागू होने वाले कानून द्वारा अनुमत सीमा तक अनुबंध के उल्लंघन, वारंटी, गारंटी अथवा दशा के उल्लंघन, पूर्ण दायित्व, उपेक्षा, अथवा अन्य दीवानी अपराधों के दावे.

यह तब भी लागू होती है यदि माइक्रोसॉफ्ट को क्षतियों की सम्भावना के बारे में जानकारी थी अथवा उन्हें पता होना चाहिए था. उक्त सीमाएं अथवा वर्जन आप पर लागू नहीं हो सकते हैं क्योंकि आपका देश सहवर्ती, परिणामी अथवा अन्य क्षतियों के वर्जन अथवा इन्हें सीमित करने की अनुमति नहीं दे सकता है.